उत्तराखंड रुद्रप्रयाग1400 crore fraud in the name of Kedarnath helicopter ticket

गजब: केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के बदले 1400 करोड़ की ठगी, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

जांच में पता चला कि पूरे देश में आरोपियों ने Kedarnath helicopter ticket के नाम पर1400 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। इनके खिलाफ 6100 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं।

kedarnath heli ticket fraud: 1400 crore fraud in the name of Kedarnath helicopter ticket
Image: 1400 crore fraud in the name of Kedarnath helicopter ticket (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठगी के 3 आरोपियों को धर दबोचा। ये लोग केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर लोगों को ठग रहे थे।

1400 crore fraud in the name of Kedarnath helicopter ticket

जांच में पता चला है कि पूरे देश में आरोपियों ने 1400 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। इनके खिलाफ 6100 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। जबकि 280 से ज्यादा केस दर्ज हैं। दूसरे राज्यों के साथ-साथ ये लोग उत्तराखंड में भी लोगों को चूना लगा रहे थे। आरोपियों ने केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर 41 फर्जी वेबसाइटें बनाई हुई थीं। जो भी इन पर टिकट बुक कराता, उससे रकम ऐंठने के बाद ये लोग पीड़ित को फर्जी टिकट दे दिया करते थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों को इसी तरह ठग चुके हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आरोपियों ने 1400 करोड़ की धोखाधड़ी कर कई लोगों की मेहनत की कमाई लूट ली। एसटीएफ और साइबर सेल मामले की जांच कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपी बिहार के नवादा निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड में 5, यूपी में 56, तेलंगाना में 112, दिल्ली में 18, गुजरात में 11, तमिलनाडु में 15, हरियाणा में 9, बिहार में 8, कर्नाटक में 8 और महाराष्ट्र में 7 केस दर्ज हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी हेलिकॉप्टर सेवा के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। अब तक इन्होंने 1400 करोड़ की धोखाधड़ी की है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। Kedarnath helicopter ticket फ्रॉड गिरोह के बाकि सदस्यों की तलाश जारी है।