हल्द्वानी: हल्द्वानी के अंकित चौहान के मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये उत्तराखंड का पहला ऐसा मर्डर केस है, जब किसी की हत्या सांप से कटवाने के बाद की गई हो।
Haldwani Ankit Chauhan was murdered by snake
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में एक सपेरे को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 4 लोग फरार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित को सांप के काटने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से पुलिस के कान खड़े हो गए थे। आम तौर पर सांप किसी को डंसता है, तो शरीर के किसी एक हिस्से को ही काटता है। दरअसल थ्योरी ये है कि एक बार काटने के बाद सांप थक जाता है और अपना सारा जहर उगल चुका होता है। लेकिन अंकित चौहान के दोनों पैरों में एक ही जगह पर सांप ने काटा था। इससे पुलिस के शक की सुई हत्या की ओर घूमी। इसके बाद पुलिस ने जांच का एंगल बदल दिया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
Ankit chauhan murder case haldwani
अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली है। बताया जा रहा है कि माही से अंकित के अवैध संबंध थे। वो अंकित से लाखों रुपये ऐंठ चुकी थी। अब माही अंकित से पीछा छुड़ाना चाहती थी ऐसे में उसने सपेरे का सहारा लिया। घटना की रात अंकित उसके घर में 4 घंटे तक रहा। इस दौरान माही ने सपेरे को बुलाया। अंकित को सांप से कटवाया गया, जिसके थोड़ी देर तक अंकित तड़पता रहा। ऐसे में एक बार फिर दूसरे पर पर उसे कटवाया गया। इसके बाद अंकित की मौत हो गई। इसके बाद वो लोग लाश को तीन पानी के पास कार के अंदर छोड़कर फरार हो गए। हत्याकांड में सपेरे रमेश नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अंकित की गर्लफ्रेंड डॉली समेत चार आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।