उत्तराखंड हल्द्वानीDrunk girls create ruckus in Haldwani Uttarakhand

उत्तराखंड: यहां नशे में धुत पापा की परियों ने काटा बवाल, आधी रात को जग गया सारा मोहल्ला

Drunk girls ruckus in Haldwani बनभूलपुरा में आधी रात नशे में धुत युवतियों ने किया हंगामा, ई-रिक्शा का शीशा तोड़ा; मचा बवाल

Drunk girls ruckus in Haldwani: Drunk girls create ruckus in Haldwani Uttarakhand
Image: Drunk girls create ruckus in Haldwani Uttarakhand (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में शराब पीकर नशे में धुत युवतियों ने आसमान सिर पर उठा लिया।युवतियों ने खूब हंगामा किया। यहां तक कि उन्होंने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे का शीशा भी तोड़ दिया।

Drunk girls create ruckus in Haldwani

इस पूरे हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने तीनों महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गहराई से जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार की रात पौने 12 बजे की बताई जा रही है। मोहल्ले में तेज रफ्तार में एक कार आई और सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। कार सवार एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे। तीनों ने कार से उतरकर गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद धमकी देकर चली गईं। कुछ देर बाद युवतियों के साथ दो अन्य महिलाएं भी आईं और जमकर हंगामा करने लगीं। एक युवती ने ई-रिक्शा के शीशे को हाथ मारकर तोड़ दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा।सभी के विरुद्ध प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।