हरिद्वार: एक जनप्रतिनिधि अगर जनसेवा को अपना कर्तव्य मान ले, तो हर समस्या का समाधान हो सकता है। हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार ने ये बात हर किसी को अच्छी तरह समझा दी।
MLA Umesh Kumar fulfilled his promise
बारिश की वजह से उत्तराखंड में कैसे हालात बने हुए हैं, ये आप देख ही रहे हैं। हरिद्वार के रुड़की में भी कई जगह पानी भरा हुआ है। सिविल लाइन क्षेत्र में भी लोग बीते एक हफ्ते से जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। गंदे पानी की निकासी के लिए लोगों ने सांसद, विधायक और रुड़की मेयर तक से गुहार लगाई, पर किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद कॉलोनी के लोग धरने पर बैठ गए। उस वक्त खानपुर विधायक उमेश कुमार ने लोगों से वादा किया था कि वो जल्द ही पानी की निकासी के इंतजाम कराएंगे। लोगों ने उनकी बात पर भरोसा कर धरना खत्म कर दिया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
Solution of water problem in Khanpur
विधायक उमेश कुमार ने जो वादा किया उसे निभाया भी। उन्होंने क्षेत्र में पानी निकालने के लिए पाइप मंगवाए, बड़े-बड़े पंपसेट से पानी निकालकर बैक साइड के नाले में डाल दिया। कॉलोनी में जलभराव खत्म हुआ तो कॉलोनीवासी खुश हो गए, और उन्होंने विधायक उमेश कुमार को दूध से स्नान कराकर उनका आभार जताया। खानपुर विधायक उमेश कुमार बीते एक हफ्ते से आपदा प्रभावित इलाके में जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला। अब उन्होंने कॉलोनी वासियों को जलभराव से निजात दिलाई है। उनके इस काम की पूरे क्षेत्र में खूब तारीफ हो रही है।