उत्तराखंड चमोलीRiver water came in Chamoli Sera village

गढ़वाल: यहां नदी ने बदला रास्ता, गांव में मची तबाही, सारी रात जगे रहे ग्रामीण

Garhwal Sera Village River Water चमोली में आफत की बरसात, मोक्ष नदी में आई बाढ़, ग्रामीणों ने जागकर गुजारी सारी रात

Moksha river overflow chamoli : River water came in Chamoli Sera village
Image: River water came in Chamoli Sera village (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरसात में लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। आलम यह हो गया है कि लोग अब अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हैं। लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं।

River water came in Chamoli Sera village

उनको डर है कि कहीं उनका घर भी प्रकृति के कहर की चपेट में ना आ जाए। चमोली में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। हालात बेकाबू हो रहे हैं और चमोली में मूसलाधार बारिश ने बीती रात नंदा नगर प्रखंड के अंतर्गत सेरा गांव में जमकर कहर बरपाया और ग्रामीणों ने पूरी रात जग कर बिताई। बता दे कि गांव से मोक्ष नदी गुजरती है। और सड़क के मलबे की वजह से नदी का रास्ता बदल गया है जिस वजह से गांव के सभी खेत खलिहान और घर रिस्क पर आ गए हैं। नदी के तेज बहाव के कारण जहां एक और कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है तो वहीं आवासीय मकानों पर भी खतरा छा गया है। ग्रामीणों को डर है कि कभी भी गांव में जबरदस्त बाढ़ आ सकती है और उनके मकान प्रकृति के कहर में नष्ट हो सकते हैं। ऐसे में ग्रामीण बीते रविवार की रात से नहीं सो रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Moksha river overflow chamoli

बता दें कि सोमवार की देर रात करीब 11 बजे के बीच भारी बारिश के कारण मोक्ष नदी में आई बाढ़ की वजह से गांव के ही एक निवासी महिपाल सिंह के घराट का आधा हिस्सा नदी की भेंट चढ़ गया है जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों का कहना है कि नदी के प्रचंड वेग की वजह से आवासीय मकानों को भी भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है जिस वजह से ग्रामीणों ने पूरी रात जाकर अपनी रात गुजारी। कुल मिला कर उत्तराखंड में मौसम की वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने आज, 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस साल मॉनसून का सबसे ज्यादा असर देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में पड़ रहा है। अगले पांच दिन राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है।