देहरादून: यूं तो शहरों में आवारा कुत्तों का भय होता है मगर देहरादून नगर पालिका के आर्यनगर (भानियावाला) में एक घोड़े ने लोगों की नाक में दम कर दिया है।
Angry horse injured many people in Dehradun
जी हां, यहां एक गुस्सैल घोड़े का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह घोड़ा मनुष्य को देखते ही हमला कर रहा है और मुंह से काट भी रहा है। पिछले चार-पांच दिनों में यह घोड़ा कई लोग को चोटिल कर चुका है। नगर पालिका के स्थानीय सभासद बलविंदर सिंह ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से यह घोड़ा आर्यनगर में सक्रिय है। जो कि लोगों को देखते ही हमला कर रहा है और मुंह से काट भी रहा है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
Angry horse injured people in Arya Nagar
दो दिन पहले दो कांवड़ियों को यह चोटिल कर चुका है। साथ ही शनिवार की रात भी एक बुजुर्ग को इस ने काट दिया, जिन्हें अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया गया। पशुपालन विभाग व वन विभाग को सूचित किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में लोग छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पूजा पांडे को इस निराश्रित घोड़े के इलाज के लिए निर्देशित किया गया है।