उत्तराखंड देहरादूनDehradun Pahari Tomato New Rate

पहाड़ से देहरादून आएंगे टमाटर, सस्ते होंगे रेट, अब जमकर खाइए पहाड़ी टमाटर

Dehradun Pahadi Tomato दो दिनों के बाद आज या कल पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं।

Dehradun Pahadi Tomato: Dehradun Pahari Tomato New Rate
Image: Dehradun Pahari Tomato New Rate (Source: Social Media)

देहरादून: टमाटर के दाम सुनकर आज सबकी आंखों से आंसू आ रहे हैं। दाम आसमान छू रहे हैं। मगर यह खबर आपके कलेजे को भी राहत देगी।

Pahadi Tomato in Dehradun

दो दिनों के बाद आज या कल पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से सब्जी पहुंचने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बीते कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में रास्ते व सड़क बंद होने की वजह से चकराता, त्यूनी, थत्यूड़ समेत पहाड़ी इलाकों से टमाटर की फसल दून नहीं पहुंच पा रही थी जिसके चलते टमाटर के दाम 200 से 250 रुपये तक पहुंच गए हैं। कल पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप आने की उम्मीद है। जबकि अगले कुछ दिनों में चिंतामणि मंडी से भी टमाटर और अन्य सब्जियां दून पहुंचेंगी। इसके बाद टमाटर और सभी सब्जियों के दामों में गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

Why Tomato Price Hike

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यह टमाटर जो पहले तो खूब खाया जाता था, अब मैकडोनाल्ड के बर्गर से गायब क्यों हो गया है, अरे यानी कि इनके भाव इतने बढ़ क्यों रहे हैं? टमाटर आपूर्ति में व्यवधान के दो प्रमुख कारण हैं, गर्मी की लहर और उसके बाद हुई बेमौसम बारिश। गर्मी की लहर ने टमाटर की पैदावार को काफी कम कर दिया और बेमौसम बारिश ने फसलें नष्ट कर दीं और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान पैदा कर दिया। इस बीच जमाखोरी भी बढ़ गई। कुछ थोक व्यापारियों के बजाय हजारों किसानों और छोटे व्यापारियों ने भी कोल्ड स्टोरेज में जमाखोरी शुरू कर दी। और अब नतीजतन टमाटरों की कीमत आसमान छू रही है।