उत्तराखंड देहरादूनshortage of petrol diesel gas in dehradun

देहरादून में पेट्रोल डीजल रसोई गैस की सप्लाई पूरी तरह से ठप, वजह भी जान लीजिए

Dehradun petrol diesel shortage अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार से दून में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की स्थिति सामान्य हो सकती है।

Dehradun petrol diesel shortage: shortage of petrol diesel gas in dehradun
Image: shortage of petrol diesel gas in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: कांवड़ यात्रा के चलते देहरादून में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है।

Shortage of petrol diesel cng gas in dehradun

प्लांट से सिलेंडर एजेंसियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। भीड़भाड़ के चलते डिपो से टैंकर पेट्रोल पंपों तक तेल नहीं पहुंचा पा रहे हैं। स्थिति ये हो गई है कि पेट्रोल डीजल पंपों पर दो दिन और गैस एजेंसियों पर तीन दिन का स्टाक बचा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार से दून में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की स्थिति सामान्य हो सकती है। दरअसल जिले में लंढौरा और भगवानपुर के तेल डिपो से जिले में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है। एलपीजी की सप्लाई लंढौरा से होती है। लेकिन बीते दो दिनों से रास्ता बंद होने के कारण मांग के अनुसार नहीं हो रही है।। इसकी वजह से तेल और रसोई गैस की सप्लाई प्रभावित हो गई है।

ये भी पढ़ें:

Dehradun petrol diesel shortage

बीते शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की सप्लाई पूरी तरह से ठप रही हैं। बताया कि केवल दो दिन का ही स्टाक उनके पास है। बीपीसीएल गैस एजेंसी संचालक अर्जुन शर्मा ने बताया कि सामान्य दिनों में तीन ट्रक गैस सिलेंडर प्रतिदिन आते हैं। लेकिन वर्तमान में कांवड़ यात्रा के चलते एक ट्रक आ रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन अगर यही स्थिति आगे रहती है तो रसोई गैस की किल्लत होना तय है। वहीं सीएनजी पंप संचालक कुनाल वर्मा ने बताया कि शहर में कुल छह सीएनजी पंप हैं। बीते दो दिनाें से गैस ही नहीं है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के कारण सभी मार्ग बंद हैं। इसकी वजह से ट्रक नहीं आ रहे हैं और सीएनजी पंप बंद हैं। कुल मिला कर पूरे शहर में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की भारी किल्लत है।