हरिद्वार: उत्तराखंड के रुड़की में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली।
Muslims showered flowers on Kanwar in uttarakhand
यहां कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान शिव के भक्तों का दिल खोलकर स्वागत किया। समुदाय के लोगों ने हिंदू भाईयों पर फूलों की वर्षा की। शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किए गए इस व्यवहार की हर किसी ने दिल खोलकर तारीफ की। क्षेत्र में पूरे दिन हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की चर्चा रही। कांवड़ यात्री बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शहर में पहुंचे तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जोरदार स्वागत से कांवड़ यात्री भी गदगद नजर आए। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति और ऑल इंडिया सूफी संत परिषद की ओर से किया गया था। इसके तहत समुदाय के लोगों ने हरिद्वार से जल देकर अपने गंतव्य को जा रहे कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना की। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इस दौरान सूफी रशीद अहमद फरीदी ने कहा कि यह हम सब मुस्लिम समुदाय के लोगों का कर्तव्य है कि अपने हमवतन हिंदू भाइयों का हम स्वागत करें। क्योंकि वह हमारे मेहमान हैं। सूफी मरगूब फरीदी ने कहा कि चाहे ईद का मौका हो या पिरान कलियर का उर्स, हमारे हिंदू भाई भी मुस्लिम भाइयों का स्वागत और सेवा करते हैं, जो हमारी मिली-जुली संस्कृति का प्रतीक है। इस मौके पर सलमान अफरीदी ने कहा कि समिति की ओर से पिछले कई सालों से कावड़ यात्रा का स्वागत किया जाता रहा है। ऑल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के संयोजक शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों ने कांवड़ियों की जो सेवा व सत्कार किया, उससे सद्भावना व एकता के संदेश को बल मिलेगा।