हरिद्वार: हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है, जिसके चलते सड़कों पर जाम लगा है। हाल ये हो गया है कि लोगों का रुड़की से लक्सर तक जाना भी मुश्किल हो गया है।
Uttarakhand delhi highway jam
अब कांवड़ मेला यात्रा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, इसी के साथ डाक कांवड़ यात्रियों की वापसी का क्रम तेज हो गया है। प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द हरिद्वार से निकाल रहा है, लेकिन शहर के हालात काबू में आते नहीं दिख रहे। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर डाक कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। जिससे जगह-जगह जाम लगा हुआ है। गुरुवार पूरी रात हाईवे पर कांवड़ तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी रही, शुक्रवार की सुबह के समय भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यही नजारा देखने को मिला। पुलिस विभाग की ओर से डाक कांवड़ियों के वाहनों को लक्सर होकर भेजा जा रहा है, लेकिन क्योंकि रास्ते में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है, इस वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है।
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand kanwar yatra latest update
पैदल कांवड़ यात्री अब कम दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इनके जगह डाक कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी आदि राज्यों की ओर से बड़ी संख्या में डाक कांवड़ यात्रियों के वाहन शहर में पहुंच रहे हैं। इसमें दोपहिया वाहनों की संख्या भी काफी अधिक है। अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को मंगलौर बाईपास एवं रुड़की में स्टेट हाईवे पर तैनात किया गया है, ताकि यातायात कंट्रोल में रहे। आप भी उत्तराखंड आ रहे हों या फिर उत्तराखंड से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जा रहे हों तो सावधान रहें। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जगह-जगह जाम लगा है, जिसके चलते आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।