उत्तराखंड देहरादूनModi government gave Rs 413 crore to Uttarakhand

बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के लिए मोदी सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिए 413 करोड़ रूपये

आपदा से निपटने के लिए केंद्र ने बढ़ाया मदद का हाथ, उत्तराखंड को दिए 413 करोड़, सीएम धामी ने जताया आभार

Uttarakhand LandSlide Latest Update: Modi government gave Rs 413 crore to Uttarakhand
Image: Modi government gave Rs 413 crore to Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है।

Modi govt gave Rs 413 crore to Uttarakhand

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में अफरा-तफरी बढ़ गई है। इस समय यहां पर 249 मार्ग बंद कर रखे हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से कई मार्ग बंद हैं और यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। आपदा जैसी हालत उत्तराखंड में बनी हुई है। उत्तराखंड में अत्यधिक बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है और राज्य सरकार को आर्थिक रूप से भारी संकट से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार का हाथ थामा है। खासतौर पर ऐसे वक्त में जब उत्तराखंड को इसकी सख्त जरूरत है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Modi Govt Released Uttarakhand Relief Fund

इस कठिन समय में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को आपदा प्रभावित राज्यों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। उत्तराखंड को केंद्र सरकार की ओर से 413 करोड़ रुपये दिए गए हैं। राज्य को आपदा मोचन निधि के अंतर्गत 413 करोड़ की राशि जारी करने को लेकर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।उत्तराखंड में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक मौसम के बदले मिजाज से राहत नहीं मिलेगी। 15 और 16 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।