उत्तराखंड हरिद्वारKanwaria vehicle bike collision two death in Haridwar

उत्तराखंड: कांवड़ियों के वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, पिता और मासूम बेटी की मौत

Haridwar news हादसे में जान गंवाने वाला 30 वर्षीय रोहित कुमार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। एक्सीडेंट में रोहित और उसकी एक वर्षीय बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Uttarakhand Kanwariya Vehicle Bike Collision: Kanwaria vehicle bike collision two death in Haridwar
Image: Kanwaria vehicle bike collision two death in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: श्रावण मास शुरू होते ही सड़कों पर कांवड़ियों का राज शुरू हो जाता है।

Kanwaria vehicle bike collision in haridwar

इस दौरान कई जगह कांवड़ यात्री हुड़दंग भी करते दिखते हैं, इनके वाहन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। ताजा मामला हरिद्वार का है। जहां दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कांवड़ियों के वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कांवड़ियों के वाहन को कब्जे में ले लिया है। हादसे में जान गंवाने वाला 30 वर्षीय रोहित कुमार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। परिवार में पत्नी पूजा और एक साल की बेटी माही थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Father daughter death in Haridwar

ये लोग रावली महदूद में किराए के मकान में रह रहे थे। रोहित का घर बिजनौर के चांदपुर इलाके में है। मंगलवार की देर रात वो मोटरसाइकिल से बिजनौर की तरफ लौट रहा था। बाइक पर पत्नी, एक साल की बेटी और 22 वर्षीय पुष्पेंद्र भी सवार थे। जैसे ही बाइक शंकराचार्य चौक के पास पहुंची डाक कांवड़ियों के छोटा हाथी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन अफसोस कि तब तक पिता-बेटी और पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी। हादसे में रोहित की पत्नी पूजा भी गंभीर रूप से घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।