उत्तराखंड देहरादून14 and 15 July School Holiday in Uttarakhand

अभी अभी: उत्तराखंड के सभी जिलों में अगले दो दिन स्कूलों की छुट्टी, जारी हुए आदेश

School Holiday Uttarakhand एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड में अगले दो दिन सभी जिलों के स्कूलों में अवकाश रहेगा।

uttarakhand 14 and 15 july school holiday: 14 and 15 July School Holiday in Uttarakhand
Image: 14 and 15 July School Holiday in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ एक बड़ी खबर है।

14 and 15 July School Holiday Uttarakhand

उत्तराखंड में अगले दो दिन सभी जिलों के स्कूलों में अवकाश रहेगा। शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि विदित है राज्य मे लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः उपरोक्त के अनुपालन में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) तथा आंगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand weather report till 17 july

इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक मौसम के बदले मिजाज से राहत नहीं मिलेगी। 15 और 16 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कही भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 जुलाई को भी बारिश ऐसे ही जारी रहेगी। जबकि 15 और 16 जुलाई को बारिश में तेजी देखने को मिलेगी। 16 और 17 जुलाई को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस वक्त प्रदेश के लगभग सभी जिले बारिश की जद में हैं। 4-5 दिन तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।