उत्तराखंड देहरादूनHarela Holiday in Uttarakhand on 17 July

उत्तराखंड में किस दिन होगी हरेला की छुट्टी, 2 मिनट में जान लीजिए, जारी हुआ आदेश

उत्तराखंड में 17 जुलाई को होगी हरेला की छुट्टी, जारी हुए आदेश। पहले 16 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया था

17 July Harela Holiday: Harela Holiday in Uttarakhand on 17 July
Image: Harela Holiday in Uttarakhand on 17 July (Source: Social Media)

देहरादून: हरेला पर्व उत्तराखँड की संस्कृति का अभिन्न अंग है। कई बार इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग हुई, जिसके बाद साल 2021 में पहली बार उत्तराखंड में हरेला की छुट्टी घोषित की गई थी।

17 July Harela Holiday in Uttarakhand

अब ताजा खबर ये है कि इस बार उत्तराखंड में हरेला की छुट्टी 17 जुलाई को होगी। शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि हरेला पर्व दिनांक 16 जुलाई, 2023 के स्थान पर दिनांक 17 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध सम्यक विचारोपरान्त उक्त विज्ञप्ति में आंशिक संशोधन करते हुए हरेला पर्व हेतु दिनांक 16 जुलाई 2023 (रविवार) के स्थान पर दिनांक दिनांक 17 जुलाई, 2023 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।