उत्तराखंड देहरादूनTraffic closed till 5 am on these roads of Uttarakhand

उत्तराखंड की इन सड़कों पर रात 8 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद, खतरे में पढ़ सकते हैं आप

चारधाम यात्रा अपडेट: बरसात का प्रकोप, यात्रा मार्ग पर रात आठ से सुबह पांच बजे तक बंद रहेगी आवाजाही

: Traffic closed till 5 am on these roads of Uttarakhand
Image: Traffic closed till 5 am on these roads of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बरसात आफत बनकर बरस रही है। चार धाम यात्रा भी सेफ नहीं है।नदियों में उफान आ रखा है। जगह जगह भूस्खलन हो रहा है।

Traffic closed till 5 am on these roads of Uttarakhand

बरसात के चलते हाईवे व संपर्क मार्गां पर पत्थर गिर रहे हैं।भूस्खलन व भू-धंसाव जोन के सक्रिय होने से के चलते हाईवे व संपर्क मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। ऐसे में चार धाम रूट भी बिल्कुल सेफ नहीं है और यहां पर भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में अब चार धाम रूट पर सुबह पांच से रात आठ बजे तक ही वाहनों का संचालन होगा।जी हां, मूसलाधार बरसात के चलते हाईवे व संपर्क मार्गां पर गिरते पत्थर, भूस्खलन व भू-धंसाव जोन के सक्रिय होने से के चलते हाईवे व संपर्क मोटर मार्ग पर अब सुबह पांच से रात आठ बजे तक ही वाहनों का संचालन होगा। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सहित मुख्य मोटर मार्गों पर रात आठ से सुबह पांच बजे तक किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। मात्र आपातकालीन और सैन्य वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी।

ये भी पढ़ें:

भारी बारिश के बीच जारी चारधाम की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिस वजह से हादसे हो रहे हैं। हाल ही में केदारनाथ रूट पर बड़ा हादसा हो गया। विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों से भरा एक वाहन कल सुबह गंगा नदी में गिर गया। हादसे के बाद पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि छह यात्री अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। रविवार तड़के 3 बजे चौकी ब्यासी, थाना मुनि की रेती पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था, मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गहरी खाई में गिर गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल थाना पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर, गंगा नदी से पांच व्यक्तियों को बाहर निकाला है। वाहन में चालक सहित कुल ग्यारह यात्री सवार थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, चालक सहित अन्य छह लोगो की तलाश जारी है।