उत्तराखंड हल्द्वानीsaurabh gupta threatened woman from haldwani jail

उत्तराखंड: जेल में बंद हत्या के आरोपी ने महिला को दी धमकी, बाहर निकलते ही तेरे पति को मारूंगा

जेल में बंद प्रॉपर्टी डीलर भुप्पी पांडे के हत्‍यारोपित सौरभ गुप्ता ने नवविवाहिता को दी धमकी, कहा- बाहर आते ही तेरे पति को मारूंगा, अमरोहा में बैठे हैं लड़कें

Haldwani Jail Saurabh Gupta Case: saurabh gupta threatened woman from haldwani jail
Image: saurabh gupta threatened woman from haldwani jail (Source: Social Media)

हल्द्वानी: भुप्पी पांडे हत्याकांड मामले में नैनीताल जेल में बंद सौरभ गुप्ता ने अब अपनी परिचित नवविवाहिता के पति को भी जान से मारने की धमकी दी है।

Haldwani Jail Saurabh Gupta Case

पीड़िता नवविवाहिता का कहना है कि उसने वीडियो काल पर सौरभ से बात की। सौरभ ने कहा कि जेल से बाहर आते ही तेरे पति को मारूंगा। उसने कहा कि उसने अमरोहा में दो लड़के रखे हैं जो उसके पति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने सौरभ पर धमकी की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल मंगलपड़ाव निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि पांच जून को उसका विवाह अमरोहा, ज्योतिबा फुले नगर निवासी सनी माहेश्वरी से हुई थी। 17 जून को अज्ञात युवक ने उसके पति को फोन कर कहा कि सौरभ ने मिलने के लिए नैनीताल जेल में बुलाया है। जिसे सुनकर सनी ने उससे बात की।अगले दिन वह ससुराल से मायके आई। 20 जून को दोबारा उसके पति के पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि सौरभ गुप्ता उसकी पत्नी का पहला पति है। वह नैनीताल जेल में बंद है और जेल से बाहर आकर महिला से मिलेगा। उनका एक बच्चा भी है।

ये भी पढ़ें:

नवविवाहिता का कहना है कि जब सनी ने फोन पर इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि चार साल पहले तक उसकी सौरभ के साथ दोस्ती थी। जब उसे पता चला कि सौरभ आपराधिक गतिधियों में लिप्त है तो उसने सौरभ से दोस्ती खत्म कर दी। इस जवाब के बाद पति को शक हो गया। 21 जून को वह अपने भाई व भाभी के साथ सौरभ से मिलने नैनीताल जेल गई, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। वीडियो काल से बात हुई तो सौरभ ने कहा कि जेल से बाहर आते ही वह सनी को जान से मारेगा। उसके दो लड़के अमरोहा में बैठे हैं ताकि सनी पर नजर रखी जा सके। यह सुनकर वह अपने स्वजन संग वापस आ गई। सौरभ ने उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जेल से बाहर आते ही वह उससे शादी करेगा। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया सौरभ पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है भुप्पी पांडे का मामला
हल्‍द्वानी के सबसे व्यस्त सिंधी चौराहे पर 2019 को शिवसेना से जुड़े सौरभ गुप्ता और उसके भाई गौरव गुप्ता ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। कॉलटैक्स रोड शीशमहल निवासी भूपेंद्र चंद्र पांडेय उर्फ भुप्पी (50) पुत्र स्व. मोहन चंद्र पांडेय की घर के पास हार्डवेयर की दुकान थी। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। शिवसेना से जुड़े गौरव गुप्ता व सौरभ गुप्ता से उनका पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद था। भुप्पी ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज कराया था। रविवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे भुप्पी अपने दोस्त दिनेश सागर के साथ बाजार जा रहे थे। तभी सिंधी चौराहे पर अपनी दुकान के बाहर खड़े गौरव-सौरभ से उनका विवाद हो गया। नौबत हाथापाई की आई तो दोनों भाइयों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल भुप्पी पांडे पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं। सिर व अन्य जगहों पर गोली लगने से भुप्पी की मौके पर ही मौत हो गई। तबसे सौरभ गुप्ता जेल में बंद है।