उत्तराखंड देहरादूनSchool Holiday in 7 Districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 7 जिलों में 12 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी, जारी हुए आदेश

लगातार भूस्खलन हो रहा है और सड़कें बंद हो रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand School Holiday: School Holiday in 7 Districts of Uttarakhand
Image: School Holiday in 7 Districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का दौर जारी है जिससे राज्य में जनजीवन-अस्त व्यस्त हो गया है।जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं।

School Holiday in 7 Districts of Uttarakhand

जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है और सड़कें बंद हो रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए 7 जिलों उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए है। उत्तरकाशी, देहरादून और पिथौरागढ़ में एक दिन(10 जुलाई), ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा व बागेश्वर में तीन दिन.(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में भारी से भारी बारिश के अलर्ट के चलते इन सात जिलों में छुट्टी घोषित की गई है। देहरादून में कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों हेतु दिनांक 10 जुलाई 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया। वहीं उत्तरकाशी में भी सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 10 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:

नैनीताल में भी सभी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 10 जुलाई 2023 से 13 जुलाई, 2023 तक जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) तथा समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये गए हैं। पौड़ी में 10 जुलाई, 2023 (सोमवार) को 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवस का अवकाश घोषित किया गया।ऊधमसिंह नगर में भी 10 व 11 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया गया है। जनपद पिथौरागढ़ में भी 10 जुलाई को कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं अल्मोड़ा में 10, 11, 12 जुलाई, 2023 को जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किए गए हैं।