उत्तराखंड हरिद्वारBeautification of Haridwar Har ki Paidi cost Rs 5 44 crore

उत्तराखंड: नए लुक में नज़र आएगी हर की पैड़ी, जानिए 5.44 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट की खास बातें

हर की पैड़ी में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Har ki Paidi Beautification: Beautification of Haridwar Har ki Paidi cost Rs 5 44 crore
Image: Beautification of Haridwar Har ki Paidi cost Rs 5 44 crore (Source: Social Media)

हरिद्वार: धार्मिक तीर्थस्थल उत्तराखंड की विशेष पहचान हैं। इस पहचान को बनाए रखने के लिए धर्मस्थलों के सौंदर्यीकरण और वहां सुविधाएं विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Beautification of Haridwar Har ki Paidi

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र को भी सजाया-संवारा जाएगा। इसके लिए 5.44 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही प्रस्तावित मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही श्रद्धालु देवभूमि के इस पावन स्थान को नए कलेवर में देखेंगे। यहां श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरकी पैड़ी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण धर्मनगरी की पारंपरिक शैली, आस्था और मर्यादा के अनुरूप किया जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Har Ki Paidi Beautification Work budget

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सौन्दर्यीकरण के लिए कुल 5.44 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री जल्द ही करेंगे। हरकी पैड़ी पुलिस चौकी व आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिये 1.53 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह विष्णु पुल को पारम्परिक शैली में लकड़ी से निर्मित कराया जाएगा। इसके ऊपर शेड होगा। जिससे श्रद्धालुओं का जाड़ा, गर्मी व बरसात से बचाव होगा। इसके लिए 3.91 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। हरकी पैड़ी पर न सिर्फ सुविधाएं विकसित की जाएंगी, बल्कि यहां की साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। यहां नए निर्माण भी किए जाएंगे, ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।