उत्तराखंड देहरादूनDehradun Saharanpur New Rail Line

देहरादून-सहारनपुर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, डेढ़ घंटे में पूरा होगा 3 घंटे का सफर..पढ़िए डिटेल

Dehradun Saharanpur New Rail Line रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे लाइन के सर्वे के लिए दो करोड़ रुपये जारी करने का एलान किया है।

Dehradun Saharanpur New Rail Line: Dehradun Saharanpur New Rail Line
Image: Dehradun Saharanpur New Rail Line (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून से सहारनपुर तक वाया मां शाकंभरी देवी मंदिर नई रेल लाइन का निर्माणकार्य जल्द शुरू होगा।

Dehradun Saharanpur New Rail Line

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे लाइन के सर्वे के लिए दो करोड़ रुपये जारी करने का एलान किया है। बता दें कि 2019 में इस लाइन के लिए सर्वे कर रूट निर्धारित किया जा चुका है। वह सर्वे इस बार भी काफी मददगार साबित होगा। इस नई रेल लाइन से देहरादून और सहारनपुर के बीच की दूरी करीब 42 किमी कम हो जाएगी। अभी हरिद्वार होकर जाने वाली ट्रेनें सहारनपुर पहुंचने में करीब तीन घंटे का समय लेती हैं। नई रेल लाइन बनने से यह समय घटकर करीब डेढ़ घंटे रह जाएगा। वहीं, मां शाकंभरी शक्तिपीठ जाने वाले भक्तों की राह भी काफी सुगम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Dehradun Shakambhari Devi Rail Line

शाकंभरी देवी मंदिर से देहरादून के बीच सघन शिवालिक पर्वतमाला है। इसके लिए पहाड़ों को काटकर टनल बनानी होगी। सहारनपुर के पिलखनी से वाया शाकंभरी देवी मंदिर देहरादून तक रेलमार्ग बनाने के लिए करीब 11 किमी लंबी टनल बनानी होगी। वहीं, करीब 106 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण करना होगा। इसमें अंडरपास भी बनाने होंगे। सहारनपुर के पिलखनी से हर्रावाला के बीच रेलमार्ग की दूरी करीब 81 किमी होगी। इसका काम दो चरणों मे किया जाएगा। पहले चरण में पिलखनी से मां शाकंभरी देवी मंदिर तक 40 किमी लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे चरण में मां शाकंभरी देवी मंदिर से हर्रावाला तक 41 किमी रेल लाइन बिछेगी।