रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते सड़कें बंद हैं। कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
Uttarakhand Weather Update Weather Alert
नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। आज भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, उनमें नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी राहत नहीं मिलेगी। यहां आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather Report
संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। सोमवार को भी कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। इससे प्रदेश में 43 सड़कें बंद हो गईं। सोमवार शाम तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में छोटी-बड़ी 43 सड़कें बंद थीं। इनमें तीन स्टेट हाईवे, दो मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 37 ग्रामीण सड़कें शामिल थीं। सड़कों को खोलने के लिए 51 जेसीबी को लगाया गया है। लोनिवि अधिकारियों ने कहा कि सड़कों को खोलने के काम में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, जो अधिकारी-कर्मचारी इस काम में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा पर फिलहाल रोक लगाई गई है। मौसम विभाग ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। खतरे को ध्यान में रखते हुए आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा भी रोक दी गई है।