देहरादून: प्रदेश में आंचल दूध की बिक्री बढ़ाने के लिए दूध के दाम में कटौती की गई है।
Aanchal milk reduce rate
डेयरी विकास विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर कम किए हैं। इसी तरह दही, मक्खन और घी के मूल्य में भी कटौती की गई है। नए रेट रविवार से लागू हो जाएंगे। डेयरी विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जयदीप अरोड़ा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों की तुलना में आंचल दूध की बिक्री बढ़ाने के लिए दूध की कीमतें घटाने का निर्णय लिया गया है। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें:
Aanchal milk new rate Uttarakhand
दूध की सभी श्रेणियों में कीमतों में 2 रुपये तक की कटौती की गई है। अब उपभोक्ताओं को फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर की जगह 66 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलेगा। इसी तरह स्टैंडर्ड दूध के रेट 55 रुपये प्रति लीटर और 56 रुपये प्रति लीटर निर्धारित कर दिए गए हैं। घी के दाम में 40 रुपये प्रति किलो तक की कटौती की गई है। बता दें कि उत्तराखंड में आंचल ब्रांड को इस समय बाजार में अन्य ब्रांडों से कड़ी टक्कर मिल रही है। मदर डेरी, अमूल जैसे ब्रांड भी बाजार में अपनी पकड़ बना रहे हैं। इसलिए आंचल ने कुछ उत्पादों की कीमतों को घटाया है। इससे उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।