उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Weather Update 23 June

आज उत्तराखंड में 11 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, अगले 3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 23 से 26 जून तक उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Uttarakhand Weather Update 23 June: Uttarakhand Weather Update 23 June
Image: Uttarakhand Weather Update 23 June (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बहुत ज्यादा बिगड़ा रहेगा।

Uttarakhand Weather Update 23 June

जी हां मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 23 से 26 जून तक उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसे देखते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। आज के मौसम के हाल की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र ने आज शुक्रवार 23 जून को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसके अलावा उधम सिंह नगर ,पौड़ी ,चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार झोकेंदार हवाएं चलने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। 24, 25 और 26 जून को उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। नदियों के किनारे रहने वाले सावधान रहें। कहीं कहीं भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।