उत्तराखंड हरिद्वारChild kidnapped from mother lap in Haridwar

उत्तराखंड में किडनैपर्स के हौसले बुलंद, मां की गोद से 7 महीने का बच्चा चोरी

मासूम की तलाश में पुलिस की चार अलग-अलग टीमें दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं।

Haridwar child kidnapping: Child kidnapped from mother lap in Haridwar
Image: Child kidnapped from mother lap in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: अपने छोटे बच्चों के साथ तीर्थ के लिए हरिद्वार जा रहे हैं तो सावधान रहें। यहां बच्चों को उठाने वाला गिरोह सक्रिय है।

Child kidnapped from mother lap in Haridwar

शनिवार रात यहां मां की गोद में सो रहे 7 महीने के मासूम को किसी ने अगवा कर लिया। मामले में एक संदिग्ध महिला की तलाश की जा रही है। अपहरणकर्ताओं का हुलिया जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मासूम की तलाश में पुलिस की चार अलग-अलग टीमें दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं। पूरा मामला क्या है, ये भी बताते हैं। पांच दिन पहले विजयनगर गाजियाबाद से एक परिवार हरिद्वार घूमने आया था, पर किसे पता था कि यहां उनके साथ दुखद घटना घट जाएगी। शनिवार रात पूरा परिवार सिटी कंट्रोल रूम के बगल स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय परिसर में सो रहा था। इसी दौरान रेखा नाम की महिला की गोद में सो रहे उसके सात महीने के बेटे अभिजीत का किसी ने अपहरण कर लिया।

ये भी पढ़ें:

तड़के चार बजे रेखा की आंख खुली तो बेटे को गायब देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरा परिवार बच्चे की तलाश में जुट गया। जब आस-पास पूछताछ के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा समेत अन्य जगहों पर बच्चे की तलाश की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह चार टीमें गठित कर इन्हें दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश रवाना किया गया है। बच्चे के गायब होने की घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार बच्चे की खोजबीन में जमीन-आसमान एक किए हुए है। वहीं पुलिस का दावा है कि बच्चे को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।