उत्तराखंड देहरादूनUproar over non-Hindu in Dehradun Kalsi

उत्तरकाशी के बाद देहरादून, पूजन सामग्री बेच रहा था गैर हिंदू, कालसी में मचा बवाल

देहरादून के कालसी में मचा बवाल, मुस्लिम व्यक्ति बेच रहा था पूजन सामग्री, रूद्र सेना ने बंद कराई दुकान..पढ़िए पूरी खबर

Dehradun kalsi uproar : Uproar over non-Hindu in Dehradun Kalsi
Image: Uproar over non-Hindu in Dehradun Kalsi (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों हर मामला कम्युनल ऐंगल ले रहा है। कभी उत्तरकाशी में मुस्लिम लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाता है तो कभी उनकी दुकानों को तोड़फोड़ कर दिया जाता है।

Uproar over non-Hindu in Kalsi

अब देहरादून में भी कुछ ऐसा देखने को मिला। देहरादून में मुस्लिम व्यक्ति के पूजन सामग्री बेचने को लेकर कालसी में बवाल हो गया। उसकी दुकान को जबरन को बंद कराया गया। जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। पुलिस ने रूद्रसेना के संस्थापक को हिरासत में लिया। और इसके बाद दुकान खुलवाई। दरअसल मुस्लिम व्यक्ति के पूजन का सामान बेचने पर रूद्र सेना और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकताओं ने कालसी गेट बाजार में धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदुओं की पूजा सामग्री नहीं बेच सकता। इसके विरोध में दुकान को बंद करा दिया। मामला बिगड़ता देख कालसी थाना पुलिस ने रूद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी को हिरासत में लेकर दुकान को खुलवाया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

वहीं राकेश तोमर ने आरोप लगाया कि डेयरी फार्म की दुकान एक महिला के नाम आवंटित है जिसने नियम विरूद्ध दुकान को करीब चार माह पूर्व एक धर्म विशेष के व्यक्ति को किराए पर दे दिया। जिसमें वह व्यक्ति परचून की दुकान चला रहा है। आरोप लगाया कि धर्म विशेष की पहचान छिपाकर पूजन सामग्री भी बेची जा रही है। जिससे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। वहीं कालसी के थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी का कहना है कि किसी को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। राकेश उत्तराखंड को हिदायत देकर रिहा कर दिया गया है। इस संबंध में डेयरी प्रबंधन से भी वार्ता की गई है। प्रबंधन को दुकान से संबंधित विवाद निपटाने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि बिना किसी सरकारी आदेश के दुकान बंद नहीं होगी।