उत्तराखंड हरिद्वारhusband murdered wife in haridwar

उत्तराखंड: गुस्से में बर्बाद हुआ परिवार, पति ने गंडासे से पत्नी की गर्दन काटी..हुआ फरार

पति ने गृह कलेश के दौरान अपना आपा खो कर अपनी पत्नी को निर्मम तरह से मौत के घाट उतार दिया। उसने गंडासे से पत्नी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर डाली।

Husband Murder Wife Haridwar: husband murdered wife in haridwar
Image: husband murdered wife in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पथरी थानाक्षेत्र के भुक्कनपुर गांव में गृहक्लेश के चलते पति ने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

husband murdered wife in haridwar

उसने गृह कलेश के दौरान अपना आपा खो कर अपनी पत्नी को निर्मम तरह से मौत के घाट उतार दिया। उसने गंडासे से पत्नी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर डाली। सूचना पर पथरी थाने के एसएसआइ लोकपाल परमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।घटना गुरुवार तड़के हुई। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से में पति आपा खो बैठा और गंडासे से पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। पत्नी की हत्या से परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश शुरू कर दी है। मिली गई जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र के भुक्कनपुर गांव निवासी मुस्तकीम की शादी लगभग 18 साल पहले भोक्करहेड़ी, पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी असमा से हुई थी। दोनों के पांच बच्चे हैं। इनमें बड़ी बेटी करीब 17 साल की है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ। दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे और काफी ज़्यादा मनमुटाव था। गुरुवार तड़के किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिस पर मुस्तकीम ने गंडासे से पत्नी की गर्दन पर वार करते हुए उसकी हत्या कर डाली। हादसे के बाद उनके बच्चों के बीच में कोहराम मच गया और वह चीख-पुकार करने लगे। इसके बाद आसपास के पड़ोसी इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। तब तक आरोपी पति वहां से भाग चुका था। सूचना पर पथरी थाने के एसएसआइ लोकपाल परमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।वहीं बेटी की हत्या की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरनगर से मायके वाले भी भुक्कनपुर पहुंच गए। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक टीम को उसकी तलाश में लगाया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।