उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi Purola Mahapanchayat Update

उत्तरकाशी में महापंचायत की जिद पर अड़े प्रदर्शनकारी, पुलिस के साथ झड़प की खबर

महापंचायत के लिए पुरोला जाने की जिद पर अड़े हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों को पुलिस ने पुरोला जाने से रोक दिया, जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई।

Purola Mahapanchayat Update: Uttarkashi Purola Mahapanchayat Update
Image: Uttarkashi Purola Mahapanchayat Update (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद की घटना के बाद से तनाव की स्थिति है।

Purola Mahapanchayat Update

बीते दिन यहां महापंचायत का आयोजन होना था, लेकिन प्रशासन की रोक के बाद महापंचायत नहीं हो सकी। महापंचायत के लिए पुरोला जाने की जिद पर अड़े हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों को पुलिस ने पुरोला जाने से रोक दिया, जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई। सभी प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ने के बाद मौके पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके चलते रोड पर जाम लग गया। तनाव को देखते हुए यमुना घाटी के तीनों बाजार बंद कर दिए गए हैं। बड़कोट, पुरोला, नौगांव के सभी बाजारों में कोई दुकान नहीं खुली। बुधवार से यहां धारा 144 लागू है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन की रोक के बावजूद व्यापारी और हिंदू संगठनों के लोग आज महापंचायत करने की जिद पर अड़े हैं। स्थिति को कंट्रोल में बनाए रखने के लिए पुलिस ने यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी की भी गिरफ्तारी हुई। इस बात से नाराज कई प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर गिरफ्तारी दी। धरने की वजह से करीब ढाई घंटे तक पुरोला कपकोट मार्ग बंद रहा। हिंदूवादी संगठनों के लोग सुबह से पुलिस को छकाते रहे। नौगांव में भी व्यापारियों और हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के कारण दोनों ओर एक घंटे से वाहनों की आवाजाही बंद है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं। यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज ने अब 25 जून को बड़कोट में महापंचायत करने की घोषणा की है। मामले को देख रहे एडीएम तीर्थपाल सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।