चमोली: बदरीनाथ हाईवे के पास पीपलकोटी से कुछ दूर लगे जाम के दौरान एक गम्भीर हादसा हो गया।
Stone fell on Max on Badrinath Highway
यहां जाम में फंसे मैक्स वाहन के ऊपर विशाल पत्थर गिर गया जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि हादसे से पहले सवारियां गाड़ी से उतर गई थीं मगर चालक गाड़ी में ही बैठा रहा। अचानक ही ऊपर से एक बड़ा सा पत्थर गिरा और सीधा गाड़ी के ऊपर आ गया और पत्थर से दबकर चालक की मौत हो गई। वहीं वाहन के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दरअसल तेज बारिश के चलते पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से जाम लग गया था। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई।बुधवार शाम को पीपलकोटी से एक किमी आगे तैला घाम पर जाम में फंसी मैक्स पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जाम के चलते सवारियां बाहर निकल गई थीं, लेकिन चालक वाहन में ही बैठा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। पीपलकोटी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है।