उत्तराखंड उत्तरकाशीBorder seal in Uttarkashi Purola till June 19

उत्तरकाशी के पुरोला में लॉककडाउन जैसे हालात, 19 जून तक लगी धारा 144..बॉर्डर भी सील

उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है। बाहरी जिलों से महापंचायत के लिए जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है।

Purola Section 144: Border seal in Uttarkashi Purola till June 19
Image: Border seal in Uttarkashi Purola till June 19 (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के पुरोला में तनाव जारी है। 15 जून यानि आज यहां हिंदू संगठनों ने महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी।

Border seal in Purola till June 19

प्रशासन के सख्त रुख के बाद ग्राम प्रधानों के संगठन ने अपने कदम पीछे खींच लिए, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठन महापंचायत के फैसले पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करेंगे। लगातार जारी तनाव को देखते हुए पुरोला में 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि महापंचायत जैसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो धारा 144 लगाई जाएगी। ऐसा ही हुआ भी। पुरोला में धारा 144 लगा दी गई है। उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है। बाहरी जिलों से महापंचायत के लिए जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स के साथ पीएसी भी भेजी गई है। बता दें कि 26 मई को पुरोला में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई थी, घटना में मुस्लिम समुदाय का एक युवक भी शामिल था। देखते ही देखते घटना ने लव जिहाद का रूप ले लिया। तब से उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुरोला के ग्राम प्रधानों के संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन सरकार का सख्त रुख देखते हुए मंगलवार को प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया। उधर देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है। पुरोला मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने साफ कहा है कि यहां अगर कोई धारा 144 का उल्लंघन करता दिखा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।