उत्तराखंड उत्तरकाशीMaulana Mahmood Asad Madani wrote letter to Home Minister on Uttarkashi incident

उत्तरकाशी की घटना पर जमीयत उलमा ए हिंद ने जताई चिंता, मौलाना मदनी ने गृह मंत्री को भेजा खत

मौलाना मदनी ने कहा कि 15 जून को होने वाली महापंचायत पर रोक लगाई जाए, इससे पहाड़ी राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा है।

Uttarkashi Purola latest news: Maulana Mahmood Asad Madani wrote letter to Home Minister on Uttarkashi incident
Image: Maulana Mahmood Asad Madani wrote letter to Home Minister on Uttarkashi incident (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में जारी तनाव के बीच जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है।

Maulana Madani letter to Home Minister on purola incident

जिसमें उन्होंने उत्तरकाशी में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर चिंता व्यक्त की। अपने लेटर में जमीयत प्रमुख ने राइट विंग द्वारा प्रस्तावित महापंचायत को रोकने का अनुरोध भी किया। यह महापंचायत 15 जून को आयोजित की जानी थी। हालांकि प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। मौलना महमूद असद मदनी ने कहा कि इससे पहाड़ी राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और उत्तराखंड के सीएम से विभाजन फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने का आग्रह किया है। बता दें कि 26 मई को पुरोला में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई थी, घटना में मुस्लिम समुदाय का एक युवक भी शामिल था। देखते ही देखते घटना ने लव जिहाद का रूप ले लिया। तब से उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। 3 जून को एक हिंदू संगठन ने क्षेत्र में मार्च भी निकाला। कई जगह पोस्टर लगाकर मुस्लिम लोगों से दुकानें और शहर छोड़ने को कहा गया। 26 मई से पुरोला में 42 दुकानें बंद हैं। कई मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें छोड़ दी हैं, कई लोग शहर छोड़कर चले गए हैं।