हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर सामने आई है।
Uttarakhand Police Sub Inspector Pushpendra Singh Death
उत्तराखंड पुलिस के एसआई पुष्पेन्द्र सिंह का भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया है। सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह पौड़ी गढ़वाल में तैनात थे। सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे और इस बीच एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले थे। उनके निधन के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर है। इस बारे में और भी जानकारी मिलेगी तो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।