उत्तराखंड उत्तरकाशी14 Muslim traders left Purola city

क्यों अशांत हो गया उत्तरकाशी? अब तक 14 मुस्लिम व्यापारियों ने छोड़ी दुकानें..जानिए वजह

तनाव को देखते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी दुकान छोड़कर दूसरे शहर चले गए हैं। रविवार को मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने भी दुकान खाली कर दी।

Muslim traders left Purola: 14 Muslim traders left Purola city
Image: 14 Muslim traders left Purola city (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के पुरोला की घटना के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। समुदाय विशेष के लोगों के सत्यापन की मांग की जा रही है।

Muslim traders left Purola city

उनसे वापस लौटने को कहा जा रहा है। क्षेत्र में दुकान चलाने वाले कई मुस्लिम व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं। तनाव को देखते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी दुकान छोड़कर दूसरे शहर चले गए। रविवार को मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने भी दुकान खाली कर दी। अब तक 14 मुस्लिम व्यापारियों ने दुकानें खाली की हैं, जिनमें से 12 व्यापारियों ने पुरोला को पूरी तरह छोड़ दिया है। घटना के बाद से मुस्लिम व्यापारियों की एक भी दुकान अभी तक नहीं खुली है। बता दें कि 26 मई को एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में बिजनौर निवासी हिंदू युवक जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सैनी और मुस्लिम युवक उवेद खान पुत्र अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

देखते ही देखते मामले ने लव जिहाद का रूप ले लिया, जिसके बाद से पुरोला में तनाव का माहौल है। मुस्लिम व्यापारियों से दुकानें खाली करने को कहा गया है। 4 दिन पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाहिद ने पुरोला छोड़ दिया, जबकि रविवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शकील अहमद ने भी अपनी गारमेंटस की दुकान खाली कर दी है। उधर, शनिवार को उत्तरकाशी में हिंदू महिला संग पकड़े गए मुस्लिम युवक के विरुद्ध पुलिस ने 151 पुलिस एक्ट (शांतिभंग) में चालान काटा। आरोपी युवक कंडीसौड़ में मिस्त्री का काम करता है। उसे सात दिन की न्यायिक अभिरक्षा में टिहरी जेल भेज दिया गया है। जांच में पता चला है कि युवक का वैरिफिकेशन नहीं हुआ था। वो पिछले कई महीनों से महिला के साथ फोन पर संपर्क में था।