उत्तराखंड उत्तरकाशीasaduddin owaisi tweet about purola mahapanchayat

उत्तरकाशी में होने वाली महापंचायत से पहले ओवैसी का ट्वीट- ‘इस पर तुरंत रोक लगाई जाए’

Purola में 15 जून को महापंचायत होने जा रही है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि इन सब पर रोक लगनी चाहिए

Purola Love Jihad : asaduddin owaisi tweet about purola mahapanchayat
Image: asaduddin owaisi tweet about purola mahapanchayat (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: पुरोला में हुई लव जिहाद की घटना के बाद लोगों में गुस्सा है, और इस कदर गुस्सा है कि पूरी यमुना घाटी में बाहरी लोगों खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के सत्यापन की मांग उठने लगी है।

asaduddin owaisi tweet about purola mahapanchayat

लव जिहादियों को यमुना घाटी छोड़कर जाने को कहा गया है। लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों के सत्यापन की मांग के साथ ही अवैध रूप से जगह-जगह किए गए कब्जों और अतिक्रमण को हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस मामले में पुरोला में 15 जून को महापंचायत होने जा रही है, लेकिन महापंचायत से पहले ही बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि लव जिहादी 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानों को खाली कर दें। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। ओवैसी ने कहा कि 15 जून को होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाई जाए। वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतज़ाम किया जाए। भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन क़ायम हो।

ये भी पढ़ें:


उधर, नोटिस चस्पा होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। आनन-फानन में पुलिस ने नोटिस को हटाने का काम भी शुरू कर दिया है। पुरोला से शुरू हुआ आंदोलन अब उत्तरकाशी जिले तक पहुंच गया है। जिस तरह आंदोलन जोर पकड़ रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में आंदोलन बड़ा रूप लेने वाला है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए थे। Purola में व्यापारियों ने नगर में रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए समुदाय विशेष के दुकानदारों के बैनर साइन बोर्ड तोड़ दिए। उन्होंने बाहरी लोगों का सत्यापन तेज करने, उनकी ओर से अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानें हटाने की मांग की।