हल्द्वानी: हल्द्वानी में मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है
E rickshawrickshaw ban on main roads of Haldwani
जिसको देखते हुए पुलिस ने मुख्य सड़कों पर ई रिक्शा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं एसपी सिटी हरबंस सिंह ने टैक्सी ऑटो और टेंपो संचालकों को भी नियमों का पालन गंभीरता से करने के निर्देश दे दिए हैं। इसी के साथ में ऑटों के रूट भी फिक्स कर दिए हैं। ऐसे में एक रूट के ऑटो दूसरे रूट पर नहीं जा पाएंगे। ऑटो के रंग रूटों के हिसाब से निर्धारित हो गए हैं। फिलहाल रंग निर्धारण में अभी 1 सप्ताह का समय लग सकता है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
हर एक रूट का एक अलग रंग होगा और उसके वह ऑटो केवल उसी रूट पर चल पाएंगे, दूसरे रूट पर नहीं जिससे जाम कम लगेगा। वह पुलिस ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी संचालकों को कठोरता से कहा है कि जिसने भी नियम का उल्लंघन किया उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी मुख्य सड़कों पर ई रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगे। नगर निगम, सिंधी चौराहा, जेल चौराहा रोड, ताजा चौराहा से ऑटो व टेंपो संचालित नहीं होंगे। यात्रा व्यवस्था की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पहली कोतवाली तो दूसरी बनभूलपुरा थाने से बनाई गई है और दोनों तीनों के अलग-अलग समय भी तय कर दिए गए हैं।