देहरादून: भविष्य की जरूरतों को देखते हुए प्रदेश में जल्द ही दो नए शहर बसाए जाएंगे।
Two new cities will be built in uttarakhand
इन शहरों में आधुनिक सुविधाएं होंगी। एक शहर कुमाऊं मंडल में बसाया जाएगा, जबकि दूसरा शहर गढ़वाल मंडल में होगा। प्रदेश सरकार ने इसे लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। प्रदेश के आवास विभाग की ओर से केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सामने प्रजेंटेशन दिया गया। जिसके बाद सरकार ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार की संबंधित एजेंसियां और टीमें मौके पर आकर स्थल का मुआयना करेंगी। ये शहर कहां बसाए जाने हैं और इनमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी, ये भी बताते हैं। कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास इन दो नए शहरों की स्थापना होगी। पहला शहर ऊधमसिंहनगर में काशीपुर के पास बसाया जाएगा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यहां पर जनसंख्या को देखते हुए नया शहर बसाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दूसरे शहर की स्थापना होगी। इन दोनों शहरों में भविष्य की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। दरअसल रोजगार के लिए हो रहे पलायन के चलते देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत अन्य शहरों पर बोझ बढ़ रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में नए शहर बसाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। प्रदेश में स्थापित होने वाले नए शहरों में पानी, बिजली, पार्क, मॉल, स्टेडियम समेत हर सुविधाएं होंगी। इनके स्थापित होने से पलायन कम होने की उम्मीद है। प्रदेश के आवास विभाग के प्रजेंटेशन के बाद केंद्र की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद केंद्र की टीम uttarakhand two new cities के लिए दोनों जगहों का निरीक्षण करने आने वाली है।