उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi Shubham Negi got 12th rank in CDS exam

उत्तराखंड के शुभम नेगी ने CDS परीक्षा में पाई कामयाबी, देशभर में हासिल की 12वीं रैक

इस बार सीडीएस परीक्षा में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के साड़ा गांव के रहने वाले शुभम नेगी ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की है।

Uttarkashi Shubham Negi CDS Exam: Uttarkashi Shubham Negi got 12th rank in CDS exam
Image: Uttarkashi Shubham Negi got 12th rank in CDS exam (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के होनहारों ने सीडीएस परीक्षा में अव्वल रैंक पाकर उत्तराखंड का नाम रौशन किया है।

Shubham Negi got 12th rank in CDS exam

लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी का कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। आप भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार सीडीएस परीक्षा में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के साड़ा गांव के रहने वाले शुभम नेगी ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की है। शुभम की कामयाबी की खबर पाकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि शुभम नेगी ने प्रारम्भिक शिक्षा सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला से पूरी की। इंटर पास होने के बाद शुभम ने देहरादून के डीएवी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों से ही शुभम ने आर्मी में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। शुभम के पिता रणबीर सिंह नेगी बीएस‌एफ में तैनात हैं। इसके अलावा उनकी मां हेमलता नेगी हाउस मेकर हैं। शुभम ने कहा कि सभी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राज्य समीक्षा की टीम की ओर से शुभम नेगी को हार्दिक बधाई।