उत्तराखंड रुद्रप्रयागkedarnath tractor video viral

केदारनाथ में ‘डेंजर वाला एजवेंजर’, खड़ी चढ़ाई पर हैवी लोड लेकर चढ़ गया ट्रैक्टर..देखिए वीडियो

इस खतरनाक रास्ते पर अपने रियल लाइफ खतरों का खिलाड़ी देखा है? आप भी देख लीजिए ये वीडियो

kedarnath tractor video viral: kedarnath tractor video viral
Image: kedarnath tractor video viral (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: अगर आप पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम गए हैं, तो आप जानते ही होंगे कि ये रास्ता कितना मुश्किल है..एक हल्की सी चूक किसी की मौत का कारण बन सकती है।

kedarnath tractor video viral

लेकिन इस खतरनाक रास्ते पर अपने रियल लाइफ खतरों का खिलाड़ी देखा है? अगर नहीं देखा तो हम आपको बकायदा इस डेंजरस एडवेंचर को करने वाले शख्स से रू-ब-रू करवा देते हैं। इसकी ड्राइविंग स्किल देखकर आप भी दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। केदारनाथ पैदल मार्ग की खतरनाक दिखने वाली ऊंचाई पर ट्रैक्टर चलाता एक शख्स हर किसी के रौंगटे खड़े कर रहा है। जब पैदल चलने वाले यात्रियों को ही ये रास्ता खतरनाक दिखता है, ऐसे में ये शख्स यहां बड़े सधे हुए तरीके से ट्रैक्टर चला रहा है। इस हैवी ड्राइवर का नाम है विरमल शाही..आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

विरमल शाही वो शख्स है, जो केदारनाथ आपदा के बाद से यहां लगातार काम कर रहे हैं। जाहिर है कि इस काम को करने के लिए गजब का साहस और हिम्मत चाहिए, बेजोड़ नियंत्रण और जबरदस्त फोकस का ये नजारा आपने शायद बहुत कम देखा होगा। अब विरमल इस काम में परफेक्ट हो चुके हैं। केदारनाथ की हर परिस्थिति में खुद को ढालते हुए विरमल इस हैरतंगेज काम को अंजाम दे रहे हैं ताकि यहां आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इस तरह से केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों में विरमल अपना जबरदस्त योगदान दे रहे हैं। हम विरमल को बस इतना कहेंगे कि ये काम बेहद साहस का है। इसलिए जो भी करें, जरा संभलकर देखिए वीडियो..वीडियो साभार- हिन्दुस्तान