देहरादून: एक तरफ चारधाम यात्रा की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर डराने वाली खबरें आने लगी हैं।
Uttarakhand Char Dham Yatra Guideline 2023
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसका असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल सकता है। चारधाम यात्रा के दौरान हर यात्री सुरक्षित रहे, इसके लिए धामी सरकार ने सख्त एक्शन प्लान बनाया है। यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। प्रदेश में कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेशभर में वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जाए। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को चार धाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों व अस्थाई मेडिकल रिलीव प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। चारधाम यात्रा में विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल के स्टॉफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, इसको देखते राज्य में कोविड जांच व वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जाएगी। प्रदेश में कोरोना केस की बात करें तो बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 26 मामले शामिल हैं। हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 314 हो गई है।