उत्तराखंड उधमसिंह नगरAlert regarding Amritpal in Uttarakhand

उत्तराखंड में अमृतपाल को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट, 3 जिलों में अलर्ट हुई STF

पंजाब पुलिस कट्टरपंथी अमृतपाल की तलाश में जुटी है। इधर उत्तराखंड राज्य में खुफिया एजेंसी व एसटीएफ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Uttarakhand Amritpal Alert: Alert regarding Amritpal in Uttarakhand
Image: Alert regarding Amritpal in Uttarakhand (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: पंजाब पुलिस कट्टरपंथी अमृतपाल की तलाश में जुटी है। मगर उसका कोई अता-पता नहीं है। पिछले चार दिन से खालिस्तानी अमृतपाल की तलाश की जारी है।

Alert regarding Amritpal in Uttarakhand

अमृतपाल के समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क हो गई है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में निगरानी बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। इस मामले में उत्तराखंड इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि पूर्व में उत्तराखंड अक्सर अपराधियों की शरणस्थली रहा है। कई बार हरियाणा और पंजाब के बदमाश ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और देहरादून में छिपे मिले। उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं। यही वजह है कि उत्तराखंड पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। हर पहलू पर पुलिस नजर बनाए हुए है। पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी बातचीत की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों के अलावा सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

राज्य में खुफिया एजेंसी व एसटीएफ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहा शूटर वारदात को अंजाम देने से पहले देहरादून में रहा था। गुजरात से गिरफ्तार शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी ने कई महीनों तक देहरादून में शरण ली थी। अप्रैल में वह यहां से चला गया और 29 मई को उसने पंजाब के मनसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं वर्ष 2021 में पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के अभियुक्त सुखप्रीत उर्फ सुख को बाजपुर क्षेत्र में पनाह मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पनाह देने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया था। कुछ समय पहले खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले बंबीहा गिरोह की दस्तक और फिर 14 जनवरी को दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी जगजीत उर्फ जग्गा जिले के कोपा कृपाली गूलरभोज का रहने वाला था।