उत्तराखंड हल्द्वानीSmuggler arrested with leopard skin in Haldwani

उत्तराखंड: मांस में जहर देकर गुलदार को मार डाला, खाल उधेड़कर बेचने चला था तस्कर

हल्द्वानी में गुलदार की तस्करी: मांस में जहर देकर मारा गुलदार, खाल बेचने गुजरात जा रहा तस्कर गिरफ्तार-

haldwani leopard skin: Smuggler arrested with leopard skin in Haldwani
Image: Smuggler arrested with leopard skin in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी में स्थित चोरगलिया पुलिस एवं एसओजी ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Smuggler arrested with leopard skin in Haldwani

पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गुलदार की खाल की तस्करी करने गुजरात जा रहा था। उसने मांस में जहर देकर जंगल में रख दिया था। जिसे खाने से गुलदार की मौत हो गई। इसके बाद उसने गुलदार की खाल निकाली और तस्करी के लिए गुजरात लेकर जा रहा था।एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चोरगलिया पुलिस व एसओजी जसपुर खोलिया गांव में पहुंची। इस दौरान उनकव कंधे पर बैग टांगकर आ रहा युवक मिला। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से गुलदार की खाल बरामद हुई।पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम कालीपुर पोखरिया, चोरगलिया निवासी सूरज कुमार बताया। उसने बताया कि गुलदार को कुछ माह पहले पास के ही एक जंगल में मांस में जहर रखकर मारा। इसके बाद खाल निकालकर तेल लगाकर छुपाकर रख ली थी। वह खाल को बेचने के लिए चोरी छिपे सूरज गुजरात जा रहा था। जहां पर खाल को बेच देता। पुलिस ने खाल पकड़ने के बाद वन दारोगा विनोद कुमार जोशी को मौके पर बुलाया। निरीक्षण करने पर खाल की लंबाई 165 सेमी पाई गई। जबकि हाइट 57 सेमी निकली। वह खाल पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।