देहरादून: देहरादून के विकासनगर में हरबर्टपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन संदीप त्यागी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
Car dumper collision in dehradun
बता दें कि बीते बुधवार रात करीब दस बजे चेयरमैन अपनी कार से ढ़ालीपुर की ओर जा रहे थे।इसी दौरान द क्लाउड वैडिंग प्वाइंट के पास खनन सामग्री से भरे डंपर से उनकी कार टकरा गई। दुर्घटना के समय मौके पर उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वे बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार में घायल अवस्था में पड़े चेयरमैन को हरबर्टपुर के लेहमन अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हरबर्टपुर पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।