उत्तराखंड देहरादूनDehradun Rajat Sharma has a collection of British Mughal coins

देहरादून के रजत का अनोखा कलेक्शन, घर में रखा है सम्राट अशोक से लेकर पद्मावती का खजाना

Dehradun Rajat Sharma collection of British Mughal coins देहरादून के रजत के पास अनोखा खजाना, घर पर रखने के लिए पड़ रही है जगह कम

dehradun rajat sharma coin collection: Dehradun Rajat Sharma has a collection of British Mughal coins
Image: Dehradun Rajat Sharma has a collection of British Mughal coins (Source: Social Media)

देहरादून: अपने बचपन में चीज़ें इकट्ठा करने का शौक किसको नहीं होगा?

Rajat Sharma collection of British Mughal coins

लेकिन देहरादून में एक शख्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऐतिहासिक संग्रह में इतनी अनोखी चीज़ें जमा कर ली हैं कि उनके पास दूरदराज से लोग यह खजाना देखने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं देहरादून के तिलक रोड निवासी रजत शर्मा की जो अपने घर में खजाना समेटे हुए हैं। और तो और उनके पास घर पर यह खजाना रखने की जगह तक नहीं है। उनके पास चक्रवर्ती सम्राट अशोक से लेकर मुगल शासक अकबर, जहांगीर, शाहजहां, मौर्यकालीन, इल्तुतमिश, पद्मावती, कश्मीर की दीदारानी और ब्रिटिशकालीन दुर्लभ चांदी व तांबे के सिक्कों का खजाना मौजूद है। रजत शर्मा की पढ़ाई कारमन स्कूल से हुई है और उनको बचपन से ही पुरानी चीजों को घर पर सुरक्षित रखने का शौक था।

ये भी पढ़ें:

उनके अंदर सिक्कों को जमा करने का कीड़ा तब जागा जब वे छह साल के थे। उनके पिता ने दो आने का एक सिक्का उन्हें उपहार में दिया था। इसके बाद सिक्के रखने का शौक तेजी से बढ़ने लगा। उन्होंने बताया कि देहरादून के अलावा सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, जमशेदपुर, राजस्थान, भोपाल जिन भी शहरों में पुराने सिक्के होने की सूचना उन्हें मिलती है वह इनको एकत्र करने के लिए वहां पहुंच जाते हैं। उनके पास तकरीबन 11 किलो चांदी के सिक्के व 25 किलो तांबे के सिक्के हैं। इसके अलावा 145 देशों की करेंसी भी उनके पास मौजूद है। रजत शर्मा ने बताया कि बचपन से ही उन्होंने सिक्कों को संग्रह करने का कार्य शुरू कर दिया था। और अब उनके पास घर पर रखने की जगह नहीं है। ऐसे में वे जल्द ही मिनी म्यूजियम खोलने की तैयारी में हैं।