उत्तराखंड हरिद्वारFight during marriage in Haridwar

उत्तराखंड: शादी में हुई जमकर कुटाई, हनीमून की जगह हवालात पहुंचा दूल्हा

Fight during marriage in Haridwar: शादी के मंडप से पहुंचा सीधा लॉकअप, जानिए पूरा मामला..पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand haridwar groom jail: Fight during marriage in Haridwar
Image: Fight during marriage in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी में शादी से पहले ही गर्मागर्मी का माहौल हो गया

Fight during marriage in Haridwar

मंडप की जगह दुल्हा लॉकअप में चला गया। दरअसल दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लात-घूंसे चले। रात में मामला शांत होने के बाद दिन में फिर बवाल हो गया। फिर दूल्हा भी लड़ाई में कूद पड़ा। पुलिस ने दूल्हा और उसके भाई सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली गई जानकारी के अनुसार प्रिंस यादव की बीते दिन शादी थी और बारात को हरिद्वार खड़खडी पहुंचना था। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन पक्ष के युवकों में किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई। फिर देखते ही देखते दोनों में लात-घूंसे चले। रात में ही मेहमानों ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत करा दिया। शादी के बाद फिर बरात भी घर लौट गई, लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह फिर से दोनों पक्ष के लोग भिड़ पड़े। विवाद इस कदर बढ़ा कि दूल्हा भी मारपीट पर उतर आया और पुलिस ने दूल्हा प्रिंस यादव सहित दोनों पक्षों के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।