उत्तराखंड देहरादूनDidihat Amisha Basera Femina Miss India Uttarakhand

देहरादून की अमीषा ने जीता फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब, पेशे से है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Amisha Basera Femina Miss India Uttarakhand डीडीहाट की रहने वाली अमीषा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं।

amisa basera dehradun: Didihat Amisha Basera Femina Miss India Uttarakhand
Image: Didihat Amisha Basera Femina Miss India Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: अभिनय से लेकर रक्षा-विज्ञान तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां पहाड़ की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा न मनवाया हो।

Amisha Basera Femina Miss India Uttarakhand

पिथौरागढ़ की अमीषा बसेड़ा ऐसी ही होनहार बिटिया हैं, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अब अमीषा मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेमिना मिस इंडिया द्वारा 5 राउंड की प्रक्रिया के बाद 30 युवतियों का चयन किया गया है और इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। लिस्ट में अमीषा का नाम भी शामिल है। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में उत्तराखंड से 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। अमीषा सबको पछाड़ते हुए खिताब जीतने में कामयाब रहीं। अमीषा का परिवार डीडीहाट के बरसायत गांव में रहता है। अमीषा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के बल्लूपुर में रहता है।

ये भी पढ़ें:

अमीषा ने अपनी हाईस्कूल तक की शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से हासिल की। बाद में दून इंटरनेशनल स्कूल से इंटर किया। इसके बाद अमीषा ने मणिपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड, ब्रिसबेन से अपनी शिक्षा पूरी की। अमीषा के पिता वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. हरीश बसेड़ा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के हेड के रूप में तैनात हैं। जबकि उनकी मां डॉ. तरुणा बसेड़ा एसआरएचयू जौलीग्रांट में उप प्राचार्य एवं फार्मोकोलॉजी विभाग की एचओडी हैं। पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान अमीषा की एक तस्वीर मशहूर भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। अब अमीषा फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। वह फेमिना मिस इंडिया द्वारा चयनित 30 प्रतिभागियों के साथ 15 अप्रैल को मणिपुर में होने वाले फिनाले में प्रतिभाग करेंगी। जहां फेमिना मिस इंडिया का चयन किया जाएगा।