देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों ने देवभूमि का नाम ऊंचा किया है और उनको प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया।
Uttarakhand Police jawan Awarded PM Life Defense Medal
उत्तराखंड पुलिस के सिपाही फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया है। बता दें कि दोनों सिपाहियों ने वर्ष 2019 में रायपुर स्थित एक घर में पार्क कार में आग लगने से फंसे परिवार के छह लोगों को बचाया था। पदक विजेता दोनों सिपाहियों ने मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार से भेंट की। डीजीपी ने उन्हें बधाई दी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 13 से 17 फरवरी तक मध्यप्रदेश के भोपाल में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों सिपाहियों को पदक मिलने की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें:
05 जुलाई 2019 की रात देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कॉलोनी में विक्रांत के घर पर कार में जबरदस्त आग लगी थी। सूचना पर ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल वहां पहुंचे। लपटें इतनी तेज थीं कि घर के अंदर और बाहर धुएं से कुछ नजर नहीं आ रहा था। लपटों ने पास ही खड़ी स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। इससे घर के अंदर धुंआ भर गया। अंदर विक्रांत कुमार उनकी पत्नी, दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता फंसे थे। कांस्टेबल फैजान और राजेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना मुंह पर गीला कपड़ा बांधा और किसी तरह घर में फंसे लोगों के पास पहुंच गए जहां उन्होंने सभी लोगों को सीढ़ी की मदद से नीचे उतारना शुरू किया। दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी बच गई और उनकी बहादुरी के लिए उनको प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से नवाजा गया।