उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand unemployed movement bobby panwar ultimatum

उत्तराखंड में अब होगा निर्णायक आंदोलन, बॉबी पंवार ने दे दिया अल्टीमेटम

Uttarakhand unemployed movement नौ फरवरी को आंदोलन के दौरान पत्थरबाजी होने पर पुलिस ने बॉबी पंवार bobby panwar समेत 13 युवाओं को गिरफ्तार किया था।

bobby panwar latest update: uttarakhand unemployed movement bobby panwar ultimatum
Image: uttarakhand unemployed movement bobby panwar ultimatum (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में आंदोलनकारी बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ आंदोलन फिलहाल स्थगित हो गया है।

Uttarakhand unemployed movement

उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष धरने पर बैठे युवाओं को समझाने के लिए शहीद स्मारक पर पहुंचे थे। वहां बातचीत के दौरान पहले तो बेरोजगार युवाओं ने धरना खत्म करने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने उन्हें समझाया तो वो धरने से उठने को तैयार हो गए। अब महासंघ अपनी मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है। उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि महा आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के 100 संगठनों से बात की जाएगी। बता दें कि बेरोजगार युवा भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Bobby panwar ultimatum for final movement

नौ फरवरी को आंदोलन के दौरान पत्थरबाजी हुई। जिसके बाद पुलिस ने बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं को गिरफ्तार किया था। अगले दिन अपने नेता की रिहाई और अन्य मांगों को लेकर कुछ युवा शहीद स्मारक पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया था। अधिकारियों संग कई दौर की बातचीत के बाद भी जब युवा धरने से उठने को राजी नहीं हुए तो बुधवार को बॉबी पंवार और उनके साथी कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद शहीद स्मारक पहुंचे। वहां बॉबी ने युवाओं के साथ स्मारक पर ही बैठक की। महासंघ के अनुसार अब निर्णायक आंदोलन होगा। इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी जाएगी। उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हमारे आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने पूरा प्रयास किया लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हैं। हमने धरना स्थगित किया है। अब निर्णायक आंदोलन के लिए तैयारी की जा रही है।