उत्तराखंड हरिद्वार5 men and women arrested from car in Haridwar

उत्तराखंड: सड़क किनारे कार में ही सेक्स करने लगे 5 महिला-पुरुष, शर्म से झुकी लोगों की आंखें

5 men and women arrested in Haridwar : अश्लीलता की सभी हदें पार, 5 लोग एक गाड़ी में एक साथ कर रहे थे अश्लील हरकत, पुलिस ने धर दबोचा

haridwar car 5 men women arrest: 5 men and women arrested from car in Haridwar
Image: 5 men and women arrested from car in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आल्टो गाड़ी में दो महिलाओं और तीन युवकों ने अश्लीलता की हदें पर कर दीं।

5 men and women arrested in Haridwar

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ऑल्टो कार के भीतर अश्लील हरकतें कर रही दो महिलाओं और तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उनकी कार सीज कर दी गई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सलेमपुर चौक के पास कुछ लोगों ने बताया कि कार में कुछ महिलाओं पुरुषों के अश्लील हरकत कर रहे हैं। आसपास से जो भी गुजर रहा था वह शर्म से पानी-पानी हो रहा था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम सहित मौके पर पहुंची और दो महिलाओं सहित पांचों आरोपितों को पकड़ लिया गया। सितारा, वर्षा, मुस्तफा, जब्बार अली एवं असगर अली को गिरफ्तार कर लिया है। सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार पुलिस ने इनको अश्लील हरकतें करते हुए दबोच लिया। महिला आरोपित सितारा और वर्षा मूलरूप से बिजनौर की निवासी हैं व ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में रहती है। पांचों आरोपितों का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, उपनिरीक्षक ज्योति नेगी, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, अजय कुमार शामिल रहे।