उत्तराखंड देहरादूनMedicine home delivery person misbehaved with woman in Dehradun

देहरादून: दवाइयों की होम डिलिवरी वाले ने महिला को दी नशे की गोली, रेप करने के बाद बनाया वीडियो

misbehaved with woman in Dehradun फार्मासिस्ट ने दवा डिलीवरी के दौरान दवाइयों में मिला दी नशे की गोलियां, 4 महीने तक करता रहा महिला के साथ दुष्कर्म

dehradun delivery boy misbehaved : Medicine home delivery person misbehaved with woman in Dehradun
Image: Medicine home delivery person misbehaved with woman in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से एक आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक दवा विक्रेता के ऊपर महिला के साथ 4 महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

Misbehave with woman in Dehradun

बता दें कि दवा विक्रेता अश्लील वीडियो बनाकर महिला को 4 महीने से ब्लैकमेल कर रहा था और उसके साथ में दुष्कर्म कर रहा था। पीड़ित महिला दो बार गर्भवती भी हुई मगर उसका गर्भपात भी करवा दिया गया। पुलिस ने आरोपित और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और कैसे पुलिस आरोपित तक पहुंची। थाना अध्यक्ष राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान के अनुसार यहां की स्थानीय महिला जाखन में स्थित अपोलो फार्मेसी में आए दिन जाया करती थी और इसी वजह से वहां के दवा विक्रेता अंशुल राणा से महिला की जान पहचान हो गई और कुछ दिनों के बाद अंशुल ने महिला को कहा कि उसको दुकान में आने की जरूरत नहीं है और वह उसके घर पर ही दवाइयां पहुंचा दिया करेगा। बीती 29 सितंबर को आरोपी दवाइयां पहुंचाने के बहाने महिला के घर तक पहुंच गया और उसकी मंगवाई हुई दवाई के साथ में उसने नशे की गोलियां भी मिलाकर महिला को दे दी और जब महिला दवाई खाकर बेसुध हो गई तो अंशुल ने उसके साथ में दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उसके बाद उसको ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ में दुष्कर्म किया। अक्टूबर महीने में महिला गर्भवती हो गई और महिला का कहना है कि अंशुल ने जबरदस्ती उसको गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद अंशुल ने महिला पर अपने पति से अलग होकर उसके साथ में शादी करने का दबाव भी बनाया। जब महिला ने आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई तो यह पता लगा कि अंशुल राणा पहले से ही शादीशुदा है।जनवरी 2023 में महिला दोबारा से गर्भवती हुई और उसने अपने पति को सब कुछ सच-सच बता दिया। इसके बाद आरोपित अंशुल राणा की पत्नी पिंकी राणा ने पीड़ित महिला को अपने घर पर बुलाया और दोबारा से उसका गर्भपात करवा दिया। वहीं महिला के पति ने राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी अंशुल राणा और उसकी पत्नी पिंकी राणा के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।