देहरादून: फर्जी डॉक्टर मामले के मास्टरमाइंड इमलाख की गिरफ्तारी के बाद वो सभी फर्जी डॉक्टर पुलिस के रडार पर हैं, जिन्होंने पैसे देकर इमलाख से डिग्री खरीदी थी।
Uttarakhand mbbs doctor fake degree
बीते दिन टिहरी से एक फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई। अब देहरादून पुलिस ने एक महिला समेत दो फर्जी डॉक्टरों को पकड़ा है। इनमें बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेने वाला अशफाक निवासी सहारनपुर रोड और ज्योति निवासी भगवानपुर, हरिद्वार शामिल हैं। जांच में पता चला है कि दोनों ने इमलाख को 7 लाख रुपये देकर फर्जी डिग्री खरीदी थी। 10 जनवरी को एसटीएफ ने फर्जी डॉक्टर मामले का खुलासा किया था। 3 फरवरी को मास्टरमाइंड इमलाख को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक कई फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच में पता चला है कि इमलाख का कारोबार यूपी, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैल रखा था। अभी तक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
पुलिस इमलाख को रिमांड पर उसके मुजफ्फरपुर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज ले गई तो वहां यूक्रेन के कॉलेजों की एमबीबीएस की डिग्री भी बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि फिलहाल यूक्रेन में हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन अन्य माध्यमों से इन डिग्रियों की सच्चाई पता लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि बीते दिन पकड़े गए दोनों फर्जी डॉक्टर फिलहाल कहीं प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे। दोनों को सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार था, ताकि वो आवेदन कर सकें। दोनों को भरोसा था कि वो इमलाख से सेटिंग कर सरकारी नौकरी हासिल कर लेंगे। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। बता दें कि एसटीएफ ने प्रदेश में फर्जी डॉक्टर डिग्री का खुलासा किया था। इसके बाद मामले की जांच पुलिस को सौंप दी थी। नेहरू कॉलोनी पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।