चमोली: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के किसी हिल स्टेशन जाने वाले हैं, तो ये खबर आपके काम की है।
Uttarakhand weather news 23 december
अगर आप बर्फबारी की चाह मन में लिए उत्तराखंड आ रहे हैं, तो आपको क्रिसमस पर बर्फ में मजे करने का मौका मिल सकता है। क्रिसमस या 26 दिसंबर के बाद उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिसका असर बारिश और बर्फबारी के रूप में देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर के बाद उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है। दिसंबर महीने के तीन हफ्ते बीत गए हैं, लेकिन इसके बाद भी उत्तराखंड में अब तक बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से यह स्थिति बनी है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
26 के बाद पहाड़ी क्षेत्र खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इन दिनों प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, हालांकि ठंड से राहत नहीं मिल रही। देहरादून, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जैसे क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में हैं। जिससे ठंड बढ़ गई है। क्रिसमस के बाद धनौल्टी, औली, हर्षिल, नैनीताल और मसूरी आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में होटलों में 60 फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हजारों पर्यटकों के क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए हैं।