उत्तराखंड चमोलीMarriage of boy girl in Gopeshwar police post

गढ़वाल में अजब प्रेम की गजब कहानी! इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, थाने में हुई शादी

पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की थाने में ही शादी कराई। बाद में जोड़े को आशीर्वाद देकर विदा किया।

garhwal instagram love marriage: Marriage of boy girl in Gopeshwar police post
Image: Marriage of boy girl in Gopeshwar police post (Source: Social Media)

चमोली: प्रेम कहानियों में पुलिस को अक्सर विलेन की तरह दिखाया जाता है, लेकिन उत्तराखंड में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को मिलाने के लिए कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया।

Marriage of boy girl in Gopeshwar police post

पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की थाने में ही शादी कराई। बाद में जोड़े को आशीर्वाद देकर विदा किया। घटना चमोली के गोपेश्वर की है। यहां रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई। बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। परिवार वाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। कुछ दिन पहले 7 दिसंबर को युवती मेले में आए युवक से मिलने गई और वहीं से उसके साथ चली गई। उधर, परिजन बुरी तरह घबरा गए। उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई। खोजबीन शुरू हुई तो दोनों यमकेश्वर बाजार में मिले। पुलिस दोनों को थाने ले गई। परिजनों को भी थाने बुलाया गया। वहां दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की बात परिजनों के सामने रखी।

ये भी पढ़ें:

युवक ने बताया कि वह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है। एक वर्ष पहले उसकी युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। पहले तो परिवार वालों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन बाद में शादी की इजाजत दे दी। गोपेश्वर थाने में ही युवक और युवती की शादी कराई गई। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने का निर्णय लिया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। परिजनों का कहना है कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी जिंदगी का फैसला खुद ले सकते हैं। थाने मे दुल्हन बनी युवती मंडल घाटी की रहने वाली है। 7 दिसंबर को अनुसूया मेले के दिन वो लापता हो गई थी। युवती के चचेरे भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं युवक यमकेश्वर का रहने वाला है। थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी शहरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।